Jan Soochna Portal 2024 Rajasthan Gov.in – जन सूचना पोर्टल राजस्थान मैं पाएं संपूर्ण योजनाओ का खबर घर बैठे|

जन सूचना पोर्टल में राजस्थान के नागरिको के लिए एक योजना हित वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in का सुरुआत किया है, जिसे देखते हुए आप अपने हर काम काज से जुडे फायदा या उस काम काज को आसान बनाने के तरीके का निवारण किया गया है।

इस जरीये से आप सभी राजस्थान के योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं चाहे वह पंचायत से जुड़ा हो या आपके रोजगार से हर एक योजना का लाभ काफी आसान तरीके से लिया जा सकता है। अब आपको किसी भी बिचौलिए को रिश्वत देने की जरूरत नहीं है |

आप अपने नजदीकी Cyber Cafe मै जाकर खुद से आवेदन कर सकते है | इसके अलावा आप चाहे तो खुद के फोन से सारी आवेदन की स्तिथि को जान सकते है | जन सूचना पोर्टल का सुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा 13 सितंबर 2019 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के मदद से किया गया है।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए सारी चीजों को बारीकी से पढ़े जहां से आपको पता लगेगा जन सूचना पोर्टल 2024 क्या है , जन सूचना पोर्टल मै आवेदन कैसे करें , जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं , जन सूचना पोर्टल के Updated Schemes इत्यादि |

जन सूचना पोर्टल 2024 क्या है? What Is Jan Soochna Portal 2024?

जन सूचना पोर्टल एक सरकारी निर्मित Website हैं जहां पर पारदर्शी तरीके से सारी योजनाओं पर कार्य को अंजाम दिया जाता है | चाहे वह राज्य सरकार या केंद्रीय सरकार से जुड़ा योजना हो |

सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम की धारा 4(2) (Right To Information Act 2005 Section 3) के अंतर्गत किसी भी सरकारी योजनाओं के बारे मै जानने का एवम सरकार से पूछने का हक सारे नागरिकों को दिया गया है | परंतु इन सब मै काफी समय लागत है जैसे की अगर आपको कोई भी जानकारी प्राप्त करना हो तो उस सरकारी विभाग मै एक लिखित लेटर जमा करना पड़ता है |

उसके बाद कुल 120 दिन के अंदर आपको वो जानकारी दी जाती है या उस जानकारी को संशोधित किया जाता है | अभी आप सारी जानकारी Jan Soochna Portal के तहत काफी आसान रूप से पा सकते है | ढेरो विभागों मै अनेकों प्रकार की Schemes & Yojnaye देखने को मिलेगा जैसे की |

  • Social Justice And Empowerment
  • Labour Department
  • Department Of Medical, Health And Family Welfare
  • Energy Department
  • Agriculture Department
  • Forest Department
  • Department Of Science And Technology
  • Finance Department
  • Litigation Department Etc Are The Part Of Jan Soochna Portal

इसी प्रकार से कुल 117 Department को पंजीकृत किया गया है इस पोर्टल मै और कुल स्कीम्स की संख्या 340 है जो समय समय पर विकृत किया जाता है | जन सूचना पोर्टल मै कुल 725 योजनाएं है जिसमे एक विभाग के अंदर कई सारे योजनाएं उपलब्ध है | इनमे से किसी भी विभाग में आवेदन करना काफी आसान काम होगा आपके लिए अगर आप नीचे दिए गए Article को अच्छे से पढ़ते है तोह |

जन सूचना पोर्टल में आवेदन कैसे करें 2024 में | How To Apply In Jan Soochna Portal In 2024

पोर्टल को खोले

Step 1. आवेदक को सबसे पहले जन सूचना पोर्टल को खोलने की जरूरत है Jansoochna.rajasthan.gov.in ताकि वे सारे स्कीम्स को देख पाए ।

० उपयुक्त सेवाए पाने के लिए आवेदन करें

Step 2. कोई भी उपयुक्त सेवा पाने के लिए आवेदक को “ Click Here For Schemes ” जो कि पोर्टल पर उपलब्ध हैं वहा पै click करना अनिवारीय है Click करने के पश्चात जितने भी राज्य सरकार या केंद्रीय सिरकार की किसी भी स्कीम के लिए आवेदन कर पाएंगे ।

० आवेदक फॉर्म

Step 3. Click करने के पश्चात आपको एक नया वेबपेज मैं Redirect किया जायेगा जहा ढेर सारे स्कीम्स दिखने लगेगा जो सरकार द्वारा संचालित किया गया Search के मध्यम से आप अपने स्कीम्स को आसानी से ढूंढ सकते है उसके बाद आपको उस स्कीम पर Click करना है।

० आवेदन करें

Step 4. आवेदन करने के लिए आपको Scheme पर जाना है । जैसे की आपको सुकनिया समृद्धि योजना का लाभ उठाना है | तो आपको उपयुक्त दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो की आप देख पाएंगे सारे उपयुक्त column को भरने के बाद आप सब submit/ Download के बटन पर दबा सकते है ।

० Acknowledgement

Step 5. Scheme मै आवेदन करने के बाद आपको एक Acknowledgement Number दीया जायेगा जिसके मदद से आप अपने स्कीम्स के Status को चेक कर पाएंगे की कहा तक काम हुआ है अतः ये अत्यंत आवासक हैं ।

Jan Soochna Portal Important Links

IMPORTANT LANDING PAGESIMPORTANT LINKS
Jan Soochna Portal Rajasthan Official WebsiteCLICK HERE
Jan Soochna Portal Scheme ListsCLICK HERE
Jan Soochna Portal Eligibility CheckCLICK HERE
Jan Soochna Portal Available Scheme DetailsCLICK HERE
Jan Soochna Portal ApplicationCLICK HERE
Jan Soochna Portal Complain RegistrationCLICK HERE
Jan Soochna Portal FeedbackCLICK HERE
Join Our TelegramCLICK HERE
Join Our WhatsappCLICK HERE

जन सूचना पोर्टल राजस्थान की विशेषताएं | Features Of Jan Soochna Portal Rajasthan

अक्सर देखा गया है लोग अपने सरकारी काम को करने के लिए रिश्वत का सहारा लेते है परंतु राजस्थान सरकार ने इसका विरोध दिखाते हुए कहा की अगर कोई भी सरकारी व्यक्ति रिश्वत देते हुए पकड़ा जाए या किसी भी तरीके का शिकायत दर्ज करवाने पर उपयुक्त करवाई की जाएगी और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा आपको एक TOLL FREE नंबर दिया गया है जहा पै एक कॉल की मदद से शिकायत दर्ज करवा सकते है |

सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम की धारा 4(2) ( Right To Information Act 2005 Section 3) के तहत आपको पूरा हक है किसी भी सरकारी सेवा की जानकारी को प्राप्त करने का जन सूचना पोर्टल इसी कारण से बनाया गया है | ऐसी काफी सारी विषेताएं है जिसमे से आपको कुछ विषेताए नीचे देखने को मिलेगा |

  • सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम की धारा 4(2) ( Right To Information Act 2005 Section 3) के तहत आपको पूरा हक है किसी भी सरकारी सेवा की जानकारी को प्राप्त करने का जन सूचना पोर्टल इसी कारण से बनाया गया है | इसकी काफी सारी विषेताए है जिसमे से आपको कुछ विषेताए नीचे देखने को मिलेगा |
  • इस पोर्टल की सहेता से आपको आसानी से किसी भी योजना का लाभ अथवा उसकी स्थिति को देखना मुमकिन और आसान है |
  • इस पोर्टल के मध्यम से आपको सटीक जानकारी दी जाती है | किसी भी योजना अथवा सेवा जो राजस्थान सरकार द्वारा संचालित किया जाता है |
  • जन सूचना पोर्टल में पारदर्शी से आपको सारे योजनाएं उपलब्ध कराई जाती है | साथ ही साथ आपको पूरा स्थिति की जानकारी दी जाती है | जिससे आपका समय व्यर्थ कम हो |
  • इस पोर्टल पर तमाम विभागों की सुभिधा Online Service के रूप मै दी जाती है |
  • जन सूचना पोर्टल मै आपको किसी भी नियम अथवा नीति को समय समय पर Updated जानकारी प्रदान की जाती है |
  • सारे नागरिकों को सेवाए जैसी Revenue services, Employment services, Certificate services And Business Services etc. आपको एक ही पोर्टल में दी जाती है |
  • जन सूचना पोर्टल मै विविन्न योजनाएं की जानकारी दी जाती है | जैसे Mahatma Gandhi Rajasthan Swasthya Bima Yojana जहा से आपको स्वास्थ्य बीमा योजना दी जाती है | जिसमे धांधली होने की संभावना न के बराबर हो जाती है क्युकी सारे जानकारी को चेक अथवा पोर्टल मै Update किया जाता है जिससे आपका दखल अंदाजी बढ़ जाती है और आप सारे चीजों को देख और समझ सकते है |
  • इस पोर्टल पर सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम की धारा 4 (2) के तहत सारी जानकारी प्रदान की जाती है |

जन सूचना पोर्टल में लाभार्थी का जानकारी कैसे प्राप्त करें | How to get beneficiary information in Jan Soochna Portal

  1. सबसे पहले जन सूचना पोर्टल मै Important Links के जगह पर जाना है | जो आपको ऊपर देखने को मिलेगा उसमे Click Here पर जाना है |
  2. Jan Soochna Portal के लिंक पर जाते ही आपको सारे सेवाएं एवम योजनाएं दिखाई देगी |
  3. जिस भी योजना के लाभार्थी की सूची प्राप्त करनी हो उस विभाग पर जाए |
  4. इसके बाद आपको उस विभाग में सारे Scheme की सूची मिलेगी जहां पर आपको आपकी जरूरत के हिसाब से उसमे Click करना हैं |

5. चित्र के हिसाब से दी गई Download पर Click करके सारी जानकारी प्राप्त कर सकते है

6. Download अथवा Link पर दबाने पर आपके Mobile/Computer Screen पर सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगा |

जन सूचना पोर्टल राजस्थान में दी जाने वाली तमाम विभाग एवम सरकारी योजनाएं | Jan Soochna Portal All Department And Government Schemes Offered In Rajasthan

Jan Soochna Portal Department And Schemes | JanSoochna Portal Rajasthan 2024 | Jan Soochna Portal Schemes Rajasthan | Jan Soochna Portal Services In Rajasthan | Jan Soochna Portal List | Jan Soochna Portal Yojana | Jan Suchna Portal 2024 | Jan Suchna Portal Rajasthan Scheme | Jan Suchna Portal Yojana 2024 | Jan Suchna Portal Department And Schemes

  • जन-आधार कार्ड योजना (Jan Aadhar Card Yojana)
  • कृषि विभाग की योजनाए (Agriculture Department Schemes)
  • राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2019 (Rajasthan Farmer Loan Waiver Scheme 2019)
  • मुकदमेबाजी सूचना ट्रैकिंग और मूल्यांकन प्रणाली की जानकारी (Litigation Information Tracking & Evaluation System)
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Special Farmer Nidhi Yojana)
  • उद्यान विभाग की योजनाए (Horticulture Department Scheme)
  • सरकारी स्कूल की योजना (Government School Scheme)
  • उच्च और तकनीकी शिक्षा की योजना (Scheme of Higher and Technical Education)
  • सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति के बारे में योजना (About Social Security Scholarship Scheme)
  • विधुत निरीक्षक विभाग (EID) राजस्थान की योजना (Scheme of Electrical Inspector Department (EID) Rajasthan)
  • कर विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) (Tax Department Digital Sign Jamabandi)
  • नगरीय विकास एवं आवासन विभाग की योजनाए (Schemes of Urban Development and Housing Department)
  • रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति) (Employment (unemployment allowance status))
  • राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police)
  • प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की योजना (Scheme of Administrative Reforms and Coordination Department)
  • पशुपालन की योजना (Animal Husbandry Plan)
  • राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Rajasthan Chief Electoral Officer)
  • स्वायत शासन विभाग योजना (Autonomous Government Scheme)
  • जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की योजना (Scheme of Tribal Regional Development Department)
  • गोपालन विभाग की योजना (Scheme of Cow Husbandry Department)
  • राजस्थान कर बोर्ड की योजना (Rajasthan Tax Board Scheme)
  • राज्य बीमा और प्रावधायी निधि की योजना (State Insurance and Provident Fund Scheme)
  • राज्य राज्य सूचना निदेशालय की योजना (Scheme of State Directorate of State Information)
  • आयुर्वेद निदेशालय की योजना (Scheme of Directorate of Ayurveda)
  • मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना (Chief Minister Small Industries Promotion Scheme)
  • ई उपापन की योजना (E-Procurement Scheme)
  • देवस्थान विभाग की योजना (Scheme of Devasthan Department)
  • सीएडी बीकानेर की विभागीय योजना (Departmental plan of CAD Bikaner)
  • कोष एवं लेखा विभाग की योजना (Scheme of Treasury and Accounts Department)
  • आबकारी विभाग की योजना (Excise Department Scheme)
  • गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणाली की योजना (Pregnancy Planning, Child Tracking And Healthcare Management System)
  • प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग की योजना (Scheme of Administrative Reforms and Coordination Department)
  • लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन पत्र की योजना (Scheme of License Renewal Application Form)
  • जैव ईंधन की विभागीय जानकारी की योजना (Departmental Information Scheme of Biofuels)
  • केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी (Information About Major Public Welfare Schemes Run By The Central/State Government)
  • वन नीति की विभागीय योजनाओं की जानकारी (Information About Departmental Schemes Of Forest Policy)
  • आपदा प्रबंधन और राहत की विभागीय योजना (Departmental Plan Of Disaster Management And Relief)
  • अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग (Department Of Economics And Statistics)
  • मत्स्य पालन योजना (Fisheries Scheme)
  • होमगार्ड्स विभाग की योजना (Home Guards Department Scheme)
  • भूजल की योजना (Groundwater Planning)

जन सूचना पोर्टल मोबाईल एप्लिकेशन को कैसे डाउनलोड करे | How To Download Jan Soochna Portal Rajasthan Mobile Application

  1. अगर आपको जन सूचना पोर्टल की एप्लिकेशन को डाउनलोड करना है तोह आप इसे बिल्कुल ध्यान से देखे |
  2. सबसे पहले आपको ऊपर एंड्रॉयड जैसा LOGO दिखेगा आप वहा पै Click कर सकते है या तोह आप ऊपर के आर्टिकल Jan Soochna Portal Important Links दिखेगा आपको वहां जाना है
  3. वहा पर जाते ही आपको New Page मै Redirect किया जायेगा जो की Playstore का है |
  4. Playstore मैं जाते ही आपको Download पर Click करना है | ताकि आपके Phone मै वो App Load हो जाए |
  5. अभी आप Jan Soochna Portal एपोलिकेसन को चलाने के लिए तैयार है |

जन आधार कार्ड क्या है और जन आधार कार्ड का उपयोग क्या है | What Is Jan Aadhar Card And Their Uses

JAN AADHAR CARD | Jan Aadhar Card Download | How To Apply For Jan Aadhar Card | Jan Aadhar Card Kya Hai? | Rajasthan Jan Aadhar Card | Rajasthan Aadhar Card | Rajasthan Jan Soochna Aadhar Card | Jan Aadhar Card | Jan Aadhar Card Status | Jan Aadhar Card Update | Jan Aadhar

जन सूचना पोर्टल को अशोक गहलोत जी ने आरंभ करवाया था जिसके तहत आपको एक जन आधार कार्ड की आवश्कता पड़ती है | क्युकी ये लाभ सिर्फ राजस्थान सरकार की ओर से दी जा रही थी | इसलिए सारे लाभार्थी को एक जगह लाने की जरूरत थी जैसे आधार कार्ड लोगो की पहचान है | वैसे ही जन आधार कार्ड किसी भी सरकारी योजनाओं को पाने के लिए एक पहचान पत्र है केवल राजस्थान के लोगो के लिए | जन आधार कार्ड आपको प्रमुख योजनाओं को प्राप्त करने मै मददगार है | जन आधार कार्ड के होने से काफी सारी चीज़े आसान हो जाती है | जैसे आप एक ही कार्ड की सहेता से अनेकों प्रकार की Schemes And Yojnao का लाभ प्राप्त कर सकते है | आपको सभी स्कीम के लिए अलग – अलग पंजीकरण करने की जरूरत नही पड़ेगी | सारी जानकारी जैसे आप और आपके परिवार के जन आधार कार्ड पर उपलब्ध रहेगी Automatic ये System के द्वारा Fetch कर लिया जायेगा | जो की आपके लिए बहुत लाभदायक है | कम समय के अंदर आप किसी भी Scheme के लिया आवेदन कर पाएंगे अथवा किसी भी आपातकालीन स्थिति में कारगर साबित होता है | सारे नागरिकों की जानकारी जन आधार कार्ड के रूप मै सरकार के पास उपलब्ध रहेगी जिसे योजनाओ के लाभार्थी एवम आर्थिक कमजोर लोगो तक योजनाओ का लाभ पहुंचाया जा सके | एवम उच्च्य श्रेणी के लोगो में योजनाओ के लाभ पै रोक लगाया जा सके |

जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे | How To Applying For Jan Aadhar Card Online

Step 1. सबसे पहले जन सूचना पोर्टल पर जाए इसका Link यहां पर जाते ही आपको नया Webpage मै Redirect किया जायेगा जिसमे आपको जन आधार कार्ड के लिए आवेदन करना है |
Step 2. इसके बाद आपको सिटीजन Registration करें आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवारिय है क्युकी पहले पेज पर मुखिया का पंजीकरण होता है |
Step 3. उसके बाद सारे (*) मार्क किए हुए Column को भरे ताकि आप उस पेज से आगे बढ़ सके |
Step 4. आपको नए पेज मै कई सारी दस्तवेज की जरूरत पड़ेगी सारी जानकारी को इत्मीनान से भरे ताकि कोई भूल चूक न हो |
Step 5. अंत मै आपको Acknowledgement Number दिया जायेगा जिसके साहेता से उसकी स्थिति देख पाएंगे |

जन आधार कार्ड आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज | Required Documents For Jan Aadhar Card

जन आधार कार्ड मै आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो की आपको नीचे देखने को मिलेगा जन आधार कार्ड मै आवेदन करने से पहले आप ये सारे दस्तावेज अपने पास रखे |

  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Pan Card (पैन कार्ड)
  • ID Proof ( पहचान पत्र)
  • Residential Certificate (आवास पहचान पत्र)
  • Birth Certificate (आयु प्रमाण पत्र)
  • Family Leader Aadhar Card (परिवार के मुखिया का पहचान पत्र)
  • Ration Card (राशन कार्ड)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)

जन आधार कार्ड से होने वाले फ़ायदा | Benefits Of Jan Aadhar Card

जन आधार कार्ड के अनेकों फायदे है परंतु सबसे मुख्य कारण मै ये मानता हूं | जन आधार कार्ड के होने से आपको निसुल्क Medical चेकअप, निशुल्क राशन , पेंशन आदि के लिए बार बार आवेदन करने की जरूरत नही एक कार्ड की मदद से आप सारे Scheme का लाभ प्राप्त कर सकते है | इससे लोगो का समय एवम पैसा का खर्च कम होता है |

FAQs

जन सूचना पोर्टल शुरू करने की जरूरत क्यों पड़ी |

जन सूचना पोर्टल शुरू करने के पीछे काफी खास वजह रहा होगा | परंतु मेरे हिसाब से इसको सुरु करने की वजह एक ही है | एक स्थान पर सारी सुभिदाये को उपलब्ध करवाना ताकि लोगो को ज्यादा उलझन न हो किसी भी योजना का लाभ उठाने में |

जन सूचना पोर्टल की शुरुआत किसने किया था |

जन सूचना पोर्टल की शुरुआत 13 सितंबर 2019 को अशोक गहलोत जी ने प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के मदद से किया गया |

जन सूचना पोर्टल में लाभार्थी की सूचना कैसे हासिल करे |

जन सूचना पोर्टल में लाभार्थी की सूचना प्राप्त करने के लिए आपको जनसूचनापोर्टल राजस्थान मै जाने की जरूरत है | उसके बाद आपको Departments/ Schemes पै जाना है | वहा आपको जरूरत के हिसाब से स्कीम्स को चुन लेना है | तभी आपको Download के लिए Icon देखने को मिलेगा उस पै जाकर आप जानकारी प्राप्त कर सकते है |

क्या जन सूचना पोर्टल में राशन कार्ड की सेवाएं उपलब्ध हैं |

जन सूचना पोर्टल में राशन कार्ड से संबंधित सारी जानकारी एवम सेवाए उपलब्ध है |